एनसीएल ने वैढन तहसील में सार्वजनिक सुविधाओं के विकास हेतु लोक निर्माण विभाग के साथ किया एमओयू।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने बुधवार को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत वैढन में सार्वजनिक सुविधाओं के विकास हेतु लोक निर्माण विभाग, सिंगरौली के साथ एमओयू किया। इस एमओयू केअंतर्गत एनसीएल द्वारा उपविभागीय कार्यालय, सिंगरौली एवं तहसील कार्यालय, वैढन में सार्वजनिक सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय, बिजली, पानी की सुविधा और पार्क निर्माण इत्यादि के विकास हेतु सीएसआर मद से लोक निर्माण विभाग, सिंगरौली को 23 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इस दौरान एनसीएल की ओर से महाप्रबन्धक (सीएसआर), राजीव रंजन एवं लोक निर्माण विभाग, सिंगरौली से कार्यपालक अभियंता (इंचार्ज) विनोद कुमार चौरसिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एनसीएल की इस सीएसआर पहल से सिंगरौली जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से वैढ़न तहसील कार्यालय आने वाले लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर के तहत सिंगरौली परिक्षेत्र में विकास एवं कल्याण को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एंव गतिविधियों का आयोजन करती रही है। एनसीएल का यह प्रयास सिंगरौली परिक्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने का एक उदाहरण है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!