देखें : ग्राम पंचायत सचिव सेन्हाभाठा का 17 वर्षो का अनोखा प्रेम व मनमानी

ग्राम पंचायत सचिव सेन्हाभाठा का 17 वर्षो का अनोखा प्रेम

नवीन पदस्थापना आदेश जारी होने के 80 दिन बितने के बाद भी पदभार सौंपने को तैयार नहीं

न्यूज़लाइन नेटवर्क, कवर्धा ब्यूरो
पंडरिया : ग्राम पंचायत सेन्हाभाठा के ग्रामीण जन व पंच पंचायत सचिव अनुज वैष्णव के कार्य शैली से परेशान होकर माननीय कलेक्टर कबीरधाम व जिला पंचायत कबीरधाम को पूर्व में ग्राम पंचायत सचिव अनुज वैष्णव को अन्यत्र हटाने के लिए आवेदन किए थे आपको बता दें कि ग्राम सेन्हाभाठा पंचायत में अनुज वैष्णव विगत 17 वर्षों से एक ही जगह पर कुंडली जमाए बैठे हैं यहां से इनका मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को नवीन पद स्थापना संलग्न जनपद पंचायत पंडरिया आदेशित किया गया आदेश होने के 80 दिन बीत जाने के बाद भी ढीठ अनुज वैष्णव सेन्हाभाठा पंचायत छोड़ने को तैयार नहीं इनके ढीठ पना को देखते हुए जनपद पंचायत पंडरिया सीईओ के द्वारा सचिव को पदभार नहीं सौंपने को लेकर 12 दिसंबर 2023 को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया फिर भी ढीठ अनुज वैष्णव सचिव पदभार विजय पटेल को देने को तैय्यार नहीं जिससे सेंहाभाठा के ग्रामीण जन व पंच फिर से परेशान होकर जनपद पंचायत पंडरिया सीईओ तरुण कुमार बघेल से अपनी इस विकट समस्या को अति शीघ्र दूर करने जनपद पंचायत पंडरिया पहुंचे हुए थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!