
आज दिनांक 03.06.2025 आगामी ईद उल अजहा के पर्व के सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु आज माननीय जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय सभागार मे पीस कमेटी की मीटिंग आहुत की गई थी जिसमे जिले के संभ्रांत लोग उपस्थित हुए। मिटीग मे दानिश सिद्दीकी ने बकरीद पर्व के समय होने वाली समस्याओ को कुशलतापूर्वक अंकित करवाया और लिखित रूप से पत्रक दिया। जिसमे महत्वपूर्ण मागे है।बकरा ईद पर्व के लिए परम्परागत रूप से कुर्बानी करने के लिए परंपरा के अनुसार दी0 3/6/25 से 12/6/25 तक पड़वा की मंडी जमुन्द कोटबाड़ा ने लगवाने की अनुमति एवं अम्बर नीम कटरा बाजार,फकीर सेठ का अहाता पीरखापुर व गाज़ी मिया के बारी मर्यादपट्टी में बकरा मंडी लगवाने की अनुमति माँगी व पर्व के दिन कुर्बानी के चिन्हित स्थानो पर साफ सफाई,चूना आदि का छिड़काव, पर्व के तीन दिनों तक निर्बाध पानी और विद्युत की सप्लाई आदि प्रमुख मागे रही। आगे दानिश सिद्दीकी ने कहा कि कुर्बानी के जानवरो को व्यापारियों व आम लोगो द्वारा पैदल या वाहन से लाया जाता है। ऐसी वाहनो को रोका न जाए। पड़वे व बकरे की मंडी में नगर पालिका साफ सफाई व चुने का छिड़काव अच्छे से करवाये ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। ईदगाहो व मस्जिदों जहां ईद की नमाज़ पढ़ी जाती है वहां साफ सफाई व चुने का छिड़काव समय पर करवाया जाए। कुर्बानी के अवशेष को उठाने के लिए नगर पालिका प्रत्येक मोहल्लों में एक गाड़ी चलवाये और उस गाड़ी के ड्राइवर का नंबर सार्वजनिक करे जिससे मोहल्ले के लोग गाड़ी चालक को बुला कर अपने बचे हुए अवशेष को इधर उधर न फेक कर सीधे गाड़ी पर रखवा दे और पूर्व में नगर पालिका जैसे कुर्बानी के अवशेष को चिन्हित जगह पर गढ्ढा खुदवा कर दफन करवा देती थी वैसी ही व्यवस्था कायम रखे। दानिश सिद्दीकी ने लोगो से भी अपील किया किया कि खुले स्थान,या सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी न करे, और गाङी मे जगह के हिसाब से जानवरो को ले जाए। जिससे जानवरो को दिक्कत न हो।दानिश सिद्दीकी के बातो को जिले के आला अधिकारियो ने ध्यान पूर्वक सूना और परम्परागत सभी कार्यो को करने की अनुमति दे दी और प्रशासन को मीटिंग में पास हुए सभी परम्परागत कार्यो को त्योहार रजिस्टर में दर्ज करने का आदेश दिया ताकि अगले वर्ष किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मीटिंग में उपस्थित जिलाधिकारी महोदत व पुलिस अधिक्षक महोदय ने आस्वाशन दिया की आप लोग हसी खुशी मिल जुल कर त्योहार मनाये शाशन प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा। मीटिंग में अधिकारियों के अलावा गुलज़ार खान , शाहबाज़ खान,गुलाम मुस्तफा हबीबी,हाफ़िज़ अनस सिद्दीकी व हाफ़िज़ इरफान चिश्ती मौजूद रहे सभासद हसीब खान ,सभासद सेराज अंसारी आलमपुर नई बस्ती आदि ने पर्व को देखते हुए प्रशासन के द्वारा दिए गए छूट की सराहना की