एनसीएल के गैर जिम्मेदाराना रवैये से ट्रांसपोर्टर और कोल ट्रेडिंग कंपनियों की आजीविका पर संकट।

व्यवसायियों ने जताई गहरी चिंता, संगठित होकर विरोध की तैयारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। अनपरा क्षेत्र में कोल व्यापार से जुड़े ट्रांसपोर्टर और कोल ट्रेडिंग कंपनियों पर एनसीएल (Northern Coalfields Limited) के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए ट्रक एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि एनसीएल द्वारा बीते तीन महीनों से ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयले की बिक्री पर अतिरिक्त राजस्व का भार बढ़ाया है जिससे हजारों परिवारों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
सिंह ने बताया कि पहले हर महीने 10 से 12 लाख मैट्रिक टन कोयला ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाता था। इससे स्थानीय और बाहरी व्यापारी कोयला खरीदते थे, जिससे ट्रांसपोर्टरों की ट्रकें चलती थीं और लोगों की रोज़ी-रोटी चलती थी। लेकिन अतिरिक्त राजस्व का भार बढ़ाने से वर्तमान में कोयले की आपूर्ति रोक दी गई है, जिससे व्यापार ठप हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्थिति वैसी ही बनती जा रही है जैसी 6-7 वर्ष पूर्व नियमावली में परिवर्तन कर ट्रकों को रोक दिया गया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!