न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत रमडिहा गांव के नरैना बस्ती में आगजनी की सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हरिजन समाज की एक महिला ने शिवकुमार सिंह के बांस की कोठी में आग लगा दी, जिससे रेसम जाल समेत पूरा जलकर खाक हो गया। इस घटना में लगभग 15 से 20 हज़ार रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य घर के भीतर कार्य कर रहे थे। अचानक धुआं उठता देख जब लोग बाहर निकले तो देखा कि महिला आग लगाकर मौके से भागने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर महिला ने आक्रोश में आकर बांस के डंडे से हमला करने की कोशिश भी की। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना डायल-100 पर दी। पुलिस द्वारा प्राप्त रिपोर्ट (P25161013299) के अनुसार FRV वाहन SGL-11 (मोब: 7587600885) मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। प्रशासन से मांग है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।