
न्यूजलाइन नेटवर्क – तहसील संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी
दुद्धी/ उत्तर प्रदेश। स्थानीय टीसीडी मैदान पर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने एक दिवसीय आदिवासी किसान मजदूरों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। सात सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार अंजनी गुप्ता को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामायण गोंड़ ने कहा कि आदिवासियों को उनके पुश्तैनी काबिज जमीन पर बेदखल ना किया जाए तथा नियमानुसार उनको भौमिक अधिकार दिया जाए।
सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने दुद्धी को जिला बनाने में सरकार की चुनावी वादा खिलाफी पर चिंता जाहिर किया। सभा का संचालन शंभु कौशिक ने किया। कार्यक्रम के संयोजक बिगन राम गोंड़ ने सात सूत्रीय मांग करते हुए कहा कि वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों एवं अन्य परंपरागत को धारा 20 की जमीन पर तत्काल पट्टा दिया जाए। दुद्धी को तत्काल आदिवासी जिला घोषित किया जाए। सभी किसानों का 10 लाख रुपए तक कर्ज माफ किया जाए। कोसो एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कंपनियां द्वारा लूट गए पैसों को भारत सरकार तत्काल भुगतान करें। बिजली विभाग द्वारा सुचारू रूप से कटौती मुक्त बिजली विभाग द्वारा किया जाए। जले हुए ट्रांसफार्मर को सरकार के नियमानुसार 24 घंटे में बदला जाए। कनहर विस्थापितों को नौकरी रोजगार मुहैया कर सरकार दाएं बाएं नहर को तत्काल पूर्ण करें।
ज्ञापन पत्र तहसीलदार अंजनी गुप्ता को सौंपा। तहसीलदार अंजनी गुप्ता ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांग हमारे स्तर का होगा तो तत्काल करेंगे। शेष मांग पत्र को जिलाधिकारी व शासन को भेज कर उचित कार्य कराए जाएंगे।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता सुरेन्द्र पाल, रामस्वरूप, उदय लाल मौर्य, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव, साबिद हुसैन, अनिल कुशवाहा, श्याम कुमार गौतम, रेणु कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।