दबंग लोगों द्वारा मंदिर कि जमीन को जबरन कब्जा करने को लेकर एसपी को लिखा पत्र।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र एंव मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत कि गई कि पच्चाश साल पहले हमारे पूर्वजो के द्वारा अपनी खतौनी के जमीन में मंदिर बनवाया गया था कुछ दिन के बाद चकबंदी आने पर मेरे पिता सियाराम बिन्द के द्वारा कोडारी देवी के नाम से जमीन करवाये। (कोड़ारी, देवी के मंदिर पर गाँव के ही सारनाथ यादव पुत्र स्व नन्हकू यादव एवं ग्राम प्रधान प्रति निधि चन्द्रकेशर मौर्य उर्फ मुन्ना मौर्य के द्वारा मंदिर के प्रांगण मे दूसरे देवी का मंदिर बैठाना व गलत तरीके से चबुतरे के निर्माण के सम्बन्ध मे।

गौरतलब है कि पूर्वक अवगत कराना है कि में प्रार्थीगण सतीश कुमार, सुशील कुमार पुत्र स्व. सियाराम व पप्पू रामधीरज बिन्द पुत्र रामपूरत ग्राम नाग नार हरैया के निवासी है। बताते चले की नागनार हरैया के पूर्व जगल की तरफ पच्चाश साल पहले हमारे दादा (कोणारी देवी) का मंदिर निर्माण करवाये थे और हमारा पुरा परिवार तब से उस मंदिर पर पुजा, पाठ करता आ रहा है। कुछ महिने पहले प्रधान प्रति निधि चन्द्रकेशर उर्फ मुन्ना व सारनाथ यादव दोनो लोग मिलकर जवरजस्ती मंदिर के प्रांगण मे काली जी के चौरी का निर्माण व गलत तरीके से चबूतरे का निर्माण करवाना चाहते थे। जब गाँव के लोगो को बैठाकर पचांयत बैठाया गया तो सभी लोगो ने कहा कि (कोणारी देवी) का मंदिर इनके पूर्वजो ने बनवाया है, यहा दूसर देवी के चौरी का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। गाँव के सम्मानित गणो के कहने पर सारनाथ यादव व प्रधान प्रति निधि दोनो लोगो ने वहा चौरी व चबुतरे का निर्माण न करने का वादा किया।

23 सितंबर 2024 रात 12:00 बजे सारनाथ यादव व प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना ने चार लोगो को भेजकर कोणारी देवी के प्रांगण में (नीव खोदना) शुर किये तभी हम लोगो ने देखा कि 12:00 बजे रात को वहा क्या हो रहा है। जब हम लोग वहा मंदिर के पास पहुंचे तो वहा से सभी लोग भाग गये। पुनः फिर ग्राम पंचायत का हवाला देते हुए दोनो बास्ट जबरजस्ती चौरी व चबुतर के निर्माण में लगे हुए है। इन दोनो लोगो को तत्काल निर्माण करने के लिए रोका, नहीं गया तो मन्दिर के नाम पर मारपीट व होने की सम्भावना है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत नाग नार हरैया के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्शाए है। रामभरोश, सुशील कुमार, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, आकाश कुमार, राम दुलारे, श्याम सुंदर, अनिल कुमार, महेन्दर मौर्य, शिवा, शैलेन्द्र कुमार, शिव भारती, शैलेश कुमार, रामचन्दर, अमरनाथ, विमला देवी, काजू, सुरेहर बिद्ध, पारसनाय, शारदा, बृजेश कुमार प्रताप, अनरुद्ध, महेश चामार, उमेश आदि सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!