सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 26 जून, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्रके परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें सी0पी0पी0एल0, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, सूद ऑटो मोबाईल्स, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, नवर्ण भारत प्रा0 लि0, नोएडा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि0, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, डीसेट्स, फरीदाबाद, एस0बी0आई0 कार्ड, वाराणसी, मीडलैण्ड माइक्रोफीन, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वज्र एल0ई0डी0 सोल्यूशन्स प्रा0लि0, रॉबर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, मधुपुर, सोनभद्र, विश्वनाथ इण्टरप्राईजेज (राॅयल इनफिल्ड), रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, नेशनल सेक्योरिटी सर्विसेज, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, अर्ष इण्टरप्राईजेज, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, मेराक्यू, गुड़गाॅव, हरियाणा, फ्लीफ कार्ट, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र एवं श्रीराम फाईनेन्स, राबटर््सगंज, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!