एनसीएल बना रही गृहणियों को प्राथमिक उपचार में दक्ष, अभी तक 100 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 3228 महिलाओं को मिला प्रशिक्षण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचार में दक्ष बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और सही उपचार देने में सक्षम बन सकें। एनसीएल द्वारा अभी तक 100 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीएल परिवार की 3228 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने पर उपचार, जलने और चोटों का उपचार, रक्तचाप और मानव शरीर को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है।ग़ौरतलब है कि, एनसीएल द्वारा विगत 27 जनवरी को गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने हेतु प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!