
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। कोतवाली बैढ़न के समीपी कचनी में एक घर का चिराग बुझ गया। हुआ यूॅ कि राखड़ से भरे ट्रक चालक ने बाईक सवार चालक विनय पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय निवासी कथुरा उम्र 22 वर्ष को टक्कर मार दिया। जहां विनय टायर के नीचे आने से उसका सिर कुचल गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बैढ़न-बरगवां मार्ग बाधित कर दिया।
दरअसल कथुरा निवासी विनय पाण्डेय आज सौर्य ऊर्जा के एक दुकान में काम करते थे और ट्रामा सेंटर से ईलाज कराकर अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 66 एमसी 2760 से वापस अपने घर जा रहे थे कि कचनी पेट्रोल पंप के सामने शाम करीब 4:00 बजे ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 2655 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पीछे से ठोकर मार दिया। जहां मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक के टायर के नीचे चला गया और टायर आ गया। जिसमें विनय का सर ट्रक से कुचल गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही मिली घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा होने लगी और देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शासन-प्रशासन एवं भाजपा नेताओं के साथ-साथ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये बरगवां-बैढ़न मार्ग में जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। वही घटनास्थल पर ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, मेयर रानी अग्रवाल, पूर्व विधायक सुभाष वर्मा, आप जिलाध्यक्ष रतिभान, आप पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के साथ-साथ एसडीएम सृजन वर्मा, तहसीलदार सविता यादव के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा था और आक्रोशित लोगों को समझाइस भी दे रहे थे। लेकिन लोग कुछ सुनने को तैयार नही थे।
किडनी ईलाज के लिए पिता ने बेंच दी पूरी संपत्ति:- जानकारी के अनुसार विनय पाण्डेय की किडनी फेल थी। जहां उनके पिता ने अपने इकलौते पुत्र के इलाज के लिए अपनी पूरी प्रॉपर्टी में चल-अचल संपत्ति सब बेंच दी और इसी के रकम से बेटे का ईलाज कराया। पूरी जमीन, घर बेचने के बाद संतोष पाण्डेय अपने पूरे परिवार को लेकर खुटार में एक किराये का मकान लेकर पाल पोस रहे थे। उन्हें क्या पता था जिसके लिये पूरी प्रॉपर्टी लूटा दिये, वही घर का चिराग बुझ जाएगा। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी तो, मौके पर पहुंचे तो पुत्र विनय पाण्डेय क्षत-विक्षत सिर देखकर पिता बेहोश हो गये। मॉ के ऑसू नही रूक रहे थे, आसपड़ोस परिवार के लोग ढाढ़ंस बंधाने में लगे थे, लेकिन हर किसी की ऑखे गमगिन हो गई थी। जब राह चलते लोगों को यह लगा कि ईकलौता बेटा था और बीमारी से जुझ रहा था और आज घटना घटित हुई तो सभी के जुबान से यही निकल रहा था हे भगवान इतना क्यों रूठे थे।
मुझे कुछ भी नही चाहिए, केवल मेरा बेटा लौटा दीजिए:- घटनास्थल पर मृतक के परिजनों के द्वारा एक ही मांग की जा रही थी कि साहब मुझे कुछ भी नही चाहिए, मेरा बेटा लौटा दीजिए। परिजनों के इसी विलाप को देख हर किसी के ऑखे नम हो जा रही थी, वही आरोप लगाया जा रहा था कि यदि राखड़ वाहन न चलता तो, शायद 20 वर्षीय युवक की जान न जाती। प्रशासन की लापरवाही से आज विनय युवक राखड़ ट्रक के भेंट चढ़ गया। घटनास्थल पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के कई नेता भी पहुंचे थे। जहां मृतक के परिजनों के साथ खड़े नजर आये। इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लेेते हुये कहा कि जिस जिले में करोड़ों रूपये डीएमएफ फण्ड की राशि हो और वहां बाईपास सड़क न बन पाये, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?
सीएसपी एवं टीआई से झूमाझपटी, हुई पत्थरबाजी:- कचनी घटनास्थल पर कुछ देर के लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई थी। गुस्साए लोगबाग ट्रक हवा निकालते हुये तोड़फोड़ करने का प्रयास किये। जहां मौजूद टीआई अशोक सिंह परिहार एवं सीएसपी पीएस परस्ते रोकने का प्रयास किये, तभी आक्रोशित होकर सीएसपी एवं टीआई से झूमाझपटी करने लगे और स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस बैकफूट पर आ गई। उधर पुलिस के सामने ही लोग ट्रक में तोड़फोड़ करने लगे। इसी दौरान पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। जहां मोरवा टीआई यूपी सिंह के हाथ में पत्थर लग गया। हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। लेकिन कचनी में सड़क जाम के दौरान लोगों की संख्या बल देख पुलिस अधिकारियों के भी पसीने छूटने लगे। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गयें।