कोल डस्ट से नौनिहाल छात्र भी परेशान, तीन महीने में भी विद्यालय स्थल का नही हो पाया चयन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सरई तहसील क्षेत्र के गजराबहरा कोलयार्ड के सामने संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के नौनिहाल कोल डस्ट से परेशान हो चुके हैं। यहां तक कि कोल डस्ट से उनके कपड़े भी काले पड़ जा रहे हैं। कोल डस्ट से परेशान अभिभावको के मांग पर तीन महीने बाद भी अन्यत्र विद्यालय भवन बनाने के लिए स्थल का भी चयन नही हो पा रहा है। जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर अंतर्गत गजरा बहरा में कोल यार्ड के सामने शासकीय प्राथमिक शाला बीते कई वर्षों से संचालित है। कोलयार्ड से उड़ने वाली कोल डस्ट लगातार स्कूल में पहुंच रही है। देवसर विधायक ने मार्च के आखिरी सप्ताह में विद्यालय शिफ्टिंग के संबंध में बात की गई थी और कहा था कि विद्यालय को शिफ्ट करने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। नतीजा यह निकला की आज तक विद्यालय के लिए भूमि का चयन नही हो सका। छोटे-छोटे बच्चे कोल डस्ट से प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन खण्ड प्रशासन के साथ मिलकर विद्यालय भवन के लिए स्थल का चयन नही कर पाया।लिहाजा यहां के नौनिहाल छात्रों एवं शिक्षको को कोयले डस्ट के साथ पठन-पाठन करना एवं कराना पड़ रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!