सौंपे गए दायित्वों का अधिकारीगण समय पर पालन प्रतिवेदन दे —- चन्द्रशेखर शुक्ला

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम का स्थल सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई में पहुंच कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हेलीपैड के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ ही वाहनों के चिन्हित पार्किंग स्थलों का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए गए।
विदित हो कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिले के देवसर अनुभाग अंतर्गत तहसील सरई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके तहत निर्धारित कार्यक्रम स्थल सरई में ही कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए दायित्व सौंपा गया है, अधिकारी सौंपे गए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जिले के जिन विकास कार्यो का लोकार्पण भूमिपूजन कराया जाना है, उनकी सूची तैयार कर विकास कार्यो की शिलापट्टीका तैयार कराये। साथ ही कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर सभा स्थल पर अग्निशमक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित शौचालय सहित अन्य के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, तहसीलदार सरई चन्द्र शेखर मिश्रा, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!