हिण्डालको रेनूसागर ने किया ”स्नेह मिलन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। अनपरा हिण्डालको रेनूपावर डिवीजन रेनूसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अतिथि गृह में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप हिण्डालको रेनूसागर यूनिट हेड आर पी सिंह, ने स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार बढ़ाने सम्बन्धी हुनर और जीविकोपार्जन जैसे प्रमुख बिन्दुओं पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत ग्रामीण विकास विभाग रेनुसागर द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर क्षेत्र के नगरपंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य नागरिको के साथ विचार विमर्श कर ग्रामीणों के उत्थान के लिए रूपरेखा तय की गयी।

यूनिट हेड ने अपने उदबोधन में कहा कि सीएसआर के विविध कार्यकर्मो के माध्यम से हम ग्रामीणों के जीवनस्तर को उठाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने नवयुवकों के उत्थान के लिए ग्रामीण स्तर पर सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि एवं आजीविका के प्रति जागरूक करना आवश्यक बताया।इसके पूर्व मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह एवं आशीष कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से अतिथियों के प्रति अपना अभार प्रकट करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे की भावना से ही हम एक सौर्हादपुर्ण वातावरण विकसित कर हम विकास की ओर आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर हिण्डालको रेनूसागर के वित्त एवं वाणिज्य विभाग के हेड नविन्द्र कुमार पाठक, कोल कोआर्डिनेशन विभाग के हेड विभू पात्रा, ईआर हेड मृदुल भारद्वाज, सुरक्षा प्रभारी सतनाम सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सी एस आर प्रभारी रेनुसागर संजीव श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम के रूप रेखा पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधानों एंव गणमान्य नागरिको को शाल, नारियल एंव पुष्प गुच्छ भेट करके उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद वैसवार, अनपरा, परासी, गरबन्धा, बिछरी, बाॅसी से तुलसीराम, राजेश गुप्ता, पवन बैसवार, दुबे, योगेंद्र जायसवाल, राम सिंह, दशाराम यादव, अरविंद केशरी कुलडोमरी राम बदन, गजाधर, मकरा रामसेवक, व रणहोर बाबुनन्दन, अजय पांडेय, एवं गणमान्य नागरिको द्वारा ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर द्वारा किये गये इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिकारी राजनाथ यादव, सुनीता शर्मा व आराधना का सहयोग सरहनीय रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!