
टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने टांडा विधानसभा की समस्या को लेकर ज़िला अधिकारी से की मुलाकात
आलम ज़ैदी
न्यूज लाईन नेटवर्क अम्बेडकरनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने जिला अधिकारी से टांडा विधानसभा की समस्या से अवगत करवाया
टांडा विधायक ने बिजली विभाग के द्वारा बुनकरों के बिजली कनेक्शन काटकर धान उगाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई
और हाउस टैक्स के संबंध में बात किया वही ग्राम सभा गोकुल के मदरसे को नष्ट करने की करवाइए को रोकने की मांग किया
नगर पंचायत किछौछा के वार्डो के कार्यों को लेकर विधायक टांडा ने बात रखी
टांडा विधानसभा में तमाम शिकायतों को लेकर टांडा विधायक को लोग लगातार अवगत करा रहे थे जिसको टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए ज़िला अधिकारी से सभी मुद्दों पर बात रखी
मौके पर मौजूद रहे सपा जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव, मुजीब सोनू, अंजू दुबे