दानवीर भामाशाह की जयन्ती पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण, समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों का किया गया सम्मान।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दानवीर भामाशाह की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, इस दौरान सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व सामाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह के पिता का नाम भारमल था, इनका जन्म 29 जून, 1547ई0 को तत्कालीन राजस्थान के मेवाड राज्य में ओसवाल जैन परिवार में हुआ था। महाराणा प्रताप की सेना के प्रधान पद पर रहते हुए 18 जून, 1576 ई० को भामाशाह ने हल्दीघाटी का युद्ध में अप्रतिम वीरता का प्रदर्शन किया। मुगल सेना से युद्ध में जब महाराणा प्रताप वित्तीय संकट से जूझ रहे थे, भामाशाह ने उदारतापूर्वक अपनी सम्पत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान में देकर महाराणा प्रताप को सैन्य पुनर्गठन एवं अभियान जारी रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भामाशाह की मृत्यु सन् 1600 ई0 में हुई। महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह ने गंगोद्भव तीर्थ में दाह संस्कार कराया तथा उनके सम्मान में छतरी रखवायी, भामाशाह की जीवन गाथा दानवीरता एवं देशभक्ति का अनुपम उदाहरण है और इनका योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज घोषणा की है कि दानवीर भामाशाह की जयन्ती 29 जून को प्रत्येक वर्ष व्यापारिक कल्याण दिवस के रूप में मनायी जाये, जनपद के छोटे से बड़े व्यापारी सी0एस0आर0 मद का उपयोग आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु करें, इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारिकगण व उपस्थित जनमानस से अपील की है कि वह जनपद में प्रारंभ किये गये नागरिक सुरक्षा संगठन में भी अपनी भागीदारी निभायें। दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड चोपन के वाइस प्रेसीडेंट प्रसम जैन, विन्ध्य आॅटो सेल्स सोनभद्र के श्री मनोज कुमार दूबे, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड से डिप्टी मैनेजर अरविन्द उपाध्याय, अनीता स्क्रैप ट्रेडर्स से अनिल सिंह और मंगलम एसोसिएट्स के प्रोप राइटर मंगलम केडिया को जनपद के बड़े करदाता के रूप में योगदान देने हेतु भामाशाह सम्मान से जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र और शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, ए0आर0टी0ओ0, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 शैलेश ठाकुर, आयुक्त राज्य कर विभाग के उपायुक्त डाॅ0 ऋतेश मिश्र, योगेश द्विवेदी, ईश्वर चंद शर्मा, सहायक आयुक्त प्रशासन मनीष कुमार श्रीवास्तव, रामविजय, अजय द्विवेदी, राज्य कर अधिकारी मनीष कुमार, उपेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!