जिले के 2 लाख 20 हजार से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जनवरी से मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : जिले के 2 लाख 20 हजार से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जनवरी से आगामी दिसंबर 2028 तक निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा गरीबों के हित में लिए गए निर्णय से जिले के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों में हर्ष व्याप्त है।कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को भी जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल का निःशुल्क वितरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अंत्योदय श्रेणी के 51 हजार 589, प्राथमिकता श्रेणी के 1 लाख 67 हजार 237, निराश्रित श्रेणी के 1 हजार 223 एवं निःशक्तजन 380 राशनकार्ड धारियों को जनवरी से 2024 से आगामी 5 वर्ष तक पात्रता अनुसार निःशुल्क चावल वितरण से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के नगरीय निकायों में 4 हजार 305 अन्त्योदय, 120 निराश्रित, 10 हजार 626 प्राथमिकता और 38 निःशक्तजन राशनकार्ड जारी हुआ है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 47217 अंत्योदय, 1100 निराश्रित, 1 लाख 56 हजार 396 प्राथमिकता और 342 निःशक्तजन राशनकार्ड जारी किया गया है, जिन्हें जनवरी 2024 निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!