आने वाले भविष्य के लिए प्रकृति का संरक्षण बहुत जरुरी —– निरीक्षक यू पी सिंह

मोरवा थाना परिसर में फलदार वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। आने वाले भविष्य के लिए प्रकृति का संरक्षण बहुत जरुरी है क्योंकि एक पेड़ कई जीवन बचा सकता है, इसलिए इनकी कीमत समझें और पौधारोपण करें। उक्त बातें मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह ने मोरवा थाना प्राँगण में पुलिस बल के साथ वृक्षारोपण कर कहीं। अपने पुलिस बल के साथ थाना परिसर में फलदार पौधों को लगाते हुए उन्होंने पेड़ों के महत्व को समझाते हुए कहा की हर व्यक्ति पृथ्वी, जल एवं वायु का उपयोग करता है, इसलिए यह हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह पर्यावरण को लेकर सजग रहें और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं। उन्होंने बतायाा कि सिंगरौली जिला अपने कोयले के अकूत भंडार एवं औद्योगिक इकाइयों के लिए जाना जाता है। परंतु बीते समय में यहां प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है। इसलिए व्यक्तिगत तौर पर एवं सामाजिक दायित्व के तहत यहाँ रहने और कार्य करने वाले हर व्यक्ति को हर वर्ष एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए ताकि यहाँ भी हरित क्रांति आए। इस दौरान थाना परिसर में पुलिस बल द्वारा आम, जामुन, लीची आदि के फलदार वृक्ष लगाए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!