डूमर गांव में एलआईसी एचएफएल व डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के तरफ से किया गया स्वास्थ शिविर का आयोजन ।

न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल कोन ,सोनभद्र

सोनभद्र। कोन ब्लॉक के डूमर गांव में एलआईसी एचएफएल व डेवलपमेंट अल्टरनेटिव संस्था के ‘हृदय’ प्रोजेक्ट के माध्यम से आयोजित किया गया स्वास्थ शिविर जिसमे वाराणसी से बुलाए गए डॉक्टरों के टीम द्धारा लोगो का किया गया निशुल्क जांच व दवा वितरण। डा. देवराज मिश्रा ने बताया कि शिविर में सबसे ज्यादा बीपी व ज्वाइंड पेन के मरीज आए तथा स्किन इन्फेक्शन और वायरल फीवर के भी मरीज की संख्या ठीक ठाक रही। इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय अधिकारी विद्या कान्त पाठक व गांव के सीआरपी इमरान शिविर में उपस्थित रहे। विद्या कान्त जी ने हमारे संवादाता को बताया कि एलआईसी एचएफएल व डी ए संस्था पिछले एक साल से विकास का काम निरंतर कर रही है। संस्था के द्वारा किए गए प्रमुख कार्य हेल्थ कैंप, नाला गहरीकरण, बाल मेला, टीचर्स ट्रेनिंग, हैंड वास यूनिट, किचन गार्डन,लाइब्रेरी सेटअप,खेल सामग्री वितरण, आरो प्लांट की स्थापना,सोलर लाइट,जैविक खाद का उत्पादन, वृक्षा रोपण, कृषि यंत्र, एसएचजी प्रशिक्षण इत्यादि कार्य किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!