श्याम जी पाठक(संवाददाता)
न्यूज़ लाइन नेटवर्क
सोनभद्र रॉबर्टसगंज खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय सोनभद्र के तत्वाधान में जनपद स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जूनियर वर्ग में फुटबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तीयरा रॉबर्ट सगंज में किया गया। जिसमें खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि शमशादअहमद ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई जी के स्मृति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि शमशाद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभ आरंभ कराया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलों में प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें सभी टीमों ने अपने-अपने पूर्व में मैच खेल कर फाइनल मैच स्टेडियम बनाम ओबरा के मध्य खेला गया। जिसमें ट्राई वेकर में ओबरा ने तीयरा स्टेडियम को 4-3 से परास्त कर ओबरा विजेता रही। विशिष्ट अतिथि सचिव फुटबॉल संघ मोहम्मद अहमद खान नूर सोनभद्र मोहम्मद हाजी नूरुद्दीन खान मोहम्मद इसरार अहमद श्री बबलू करंट जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र के कोषाध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज श्री विकास शर्मा अंतरराष्ट्रीय कोच एवं सुश्री सुमंगला शर्मा अंतरराष्ट्रीय कोच तीरनदाजी रितेश दास फुटबॉल कोच सुभाष वॉलीबॉल कोच सुनील यादव एथलेटिक्स कोच शुभम जायसवाल चंद्रप्रकाश मनीष यादव जगदीश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।