न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट डेस्क
नीमच : शराब के भाव में नीमच में भारी कमी, सिर्फ थर्टी फस्र्ट आफर, नए साल के जश्न को लेकर लाईसेंसी ठेकेदार ने कम कर दी इन ब्रांड की शराब की रेटनीमच। हर कोई नए साल 2024 का इंतजार कर रहा है। आज 31 दिसंबर साल 2023 का आखिरी दिन है। थर्टी फस्र्ट की पार्टी लोग अपने अंदाज में मना रहे है। नीमच में लाइसेंसी शराब ठेकेदार द्वारा थर्टी फस्र्ट को शराब के भाव में भारी कमी कर दी है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक यह आफर चलेगा, फिर एक जनवरी को पुरानी रेट में ही शराब मिलेगी। 1000 पाइपर आठ साल पुरानी(1000 piper 8 years) के भाव एक बोतल के 1500 रूपए कर दिए है, जो कि अन्य दिनों में करीब 3 हजार के आसपास में मिलती है। इसी प्रकार ब्लैक डॉग(Black dog) के रेट भी 1500 रूपए प्रति बोतल कर दिए है। ब्लेक एंड व्हाईट(Bleck and white) के भी 1500 रूपए और टीचर्स हाईलेंड क्रीम (Teacher’s highland cream) के भी भाव एक बोतल के 1500 रूपए किए है। यह सभी ब्रांड की शराब बोतल पूर्व में 2500 से लेकर 3000 रूपए के बीच में मिलती है। थर्टी फस्र्ट के दिन आधी कीमत में ही नीमच की शराब दुकानों में उपरोक्त शराब मिल रही है। लाईसेंसी शराब ठेकेदार द्वारा नए वर्ष के जश्न को लेकर यह विशेष आफर दिया जा रहा है। सौजन्य – सूत्र..!