न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप के मामले में भाजपा आईटी सेल के तीन पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा महिलाओं के लिए ’बलात्कारी जनता पार्टी’ बन चुकी है। भाजपा का नारा बेटी बचाओ का है और काम बेटी रुलाओ का है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में दो महीने पहले एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था। इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी साफ दिखाई दिए। उनके नाम कुणाल पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं, ये सभी भाजपा आईटी सेल के सक्रिय पदाधिकारी हैं। भाजपा एक तरफ कहती है कि ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा महिलाओं के लिए ’बलात्कारी जनता पार्टी’ बन चुकी है। भाजपा का नारा बेटी बचाओ का है और काम बेटी रुलाओ का है। भाजपा के राज में आज महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ही संसदीय क्षेत्र बनारस में एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ और आरोपित भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी निकले। इन्हें गिरफ्तार करने में 60 दिन का समय लग गया, क्योंकि ये बलात्कारी मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे थे। इन 60 दिनों में सबूत मिटाने की कोशिश की गई होगी। अगर बीएचयू के छात्रों ने इस घटना को नहीं उठाया होता तो बहुत सारे दूसरे मामलों की तरह यह भी दबा दिया जाता।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर दिखाई और कहा कि इतनी घनिष्ठता कि आरोपी अकेले में प्रधानमंत्री मोदी से मिल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूछा है कि प्रधानमंत्री जी चुप क्यों हैं? आज देश की हर बहन, हर बेटी के मन में एक ही सवाल है कि अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऐसी घटना देखकर प्रधानमंत्री मोदी जी का दिल नहीं बैठा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा क्या अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? न्यूज चैनल पर शो करने वाले एंकरों से मीडिया का लोकतांत्रिक धर्म निभाने की अपील करते हुये कहा है कि इस गैंगरेप का मुद्दा उठाइए, इस पर चर्चा करिए और बेटी को न्याय दिलवाइये।यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है।