
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी के शिक्षाविद व कथावाचक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने अयोध्या मे भगवान श्रीराम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22जनवरी को दीपावली की तरह सभी अपने-अपने घरो की सजावट एवं रात्रि मे दीपक प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया है।डॉक्टर तिवारी ने उस दिन प्रातःकालीन प्रभात फेरी हनुमान चालीसा का पाठ से दिनचर्या प्रारंभ करने की अपील भी की।सार्वजनिक स्थलो पर लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था कर आनंदोत्सव मनाए। यह समय लगभग पांच सौ वर्ष के पश्चात आया है।भगवान श्रीराम मंगलभवन अमंगल हारी है।उनकी प्राण प्रतिष्ठा प्रत्येक सनातन धर्मी और भारतवासियो के लिए गर्व और गौरव का विषय है।