न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
भटगांव : छग में भाजपा की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में जहां हर विभाग में बड़ी फेर बदल हो रही है,लगातार अधिकारियों कर्मचारियों का स्थान्नतरण किया जा रहा हैं,वहीं नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर के रूप में कुमार लाल चौहान ने पदभार ग्रहण किया हैं,इसके पूर्व में बिलासपुर संभाग में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थे,इनके कार्य प्रणाली तथा जनता से कुशल समन्वय को ध्यान में रखते हुए जिले की कमान सौंपी गई हैं,आज उनके जिला मुख्यालय पहुंचते ही भाजयुमो के जिला महामंत्री धीरज सिंह ने स्थानीय विश्राम गृह में पुष्पगुच्छ भेंट कर नवीन पदस्थापना की बधाई दिए,साथ ही अवगत कराया कि सारंगढ़ जिला अन्य राज्य की सीमा से लगा हुआ है,जिसकी वजह से अन्य राज्य से भी बाहरी धान भारी मात्रा यहां लाकर खपाया जा रहा हैं,तथा गौ तस्करी का मामला भी आए दिन यहां देखने सुनने को मिलता रहता हैं,इन दोनों ही विषयों को गंभीरता से लेने तथा जांच पड़ताल करते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की गई हैं।