निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 22 जनवरी तक

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता सूची में नाम पंजीयन, विलोपन एवं संशोधन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम वर्ष-2024 जारी किया गया है। इस संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में प्रेसवार्ता एवं विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मेनका प्रधान ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया गया है। निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार (संशोधन) इत्यादि कार्य 22 जनवरी तक किया जाएगा।

नये मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु फाॅर्म-6 भरवाया जाएगा। नाम हटाने (विलोपन) हेतु फाॅर्म-7, अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत्यु की स्थिति में फार्म-7 भरते समय मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इसी तरह लिंग, नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटि होने पर सुधार करवाने, एक ही विधानसभा के अंतर्गत एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरण करने, एक ही विधानसभा से दूसरे विधानसभा में नाम स्थानांतरित करने, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित करने एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) गुम या खराब हो जाने पर नये ईपिक कार्ड हेतु फाॅर्म-8 भरवाया जाएगा।

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 13 एवं 14 जनवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयू पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने प्रेरित किया जाएगा।

बी.एल.ओ. द्वारा एप के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरवाया जाएगा तथा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं दावा-आपत्तियों का निराकरण 02 फरवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी को किया जाएगा। मतदाताओं के जागरूकता हेतु ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रदर्शन चयनित मतदान केन्द्रों एवं विधानसभावार किया जाएगा। मतदाता सूची संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु Voterportal.eci.gov.in, https://www.nvsp.in, Voter Helpline App का भी उपयोग किया जा सकता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 26 दिसम्बर 2023 की स्थिति में मतदान केंद्रों की संख्या 659 एवं कुल 05 लाख 87 हजार 19 मतदाता है। जिसमें 02 लाख 98 हजार 363 पुरूष मतदाता, 02 लाख 88 हजार 638 महिला मतदाता एवं 18 थर्ड जेंडर शामिल है। विधानसभा मुंगेली अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली सुश्री आंकाक्षा शिक्षा खलखो और विधानसभा लोरमी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी प्रवीण तिवारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इसी तरह तहसीलदार/नायब तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इस अवसर पर विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!