महिला फूटबॉल मैच में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने अखंड ज्योति छपरा को हराया।


रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली(बिहार)

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन महुआ के माननीय विधायक डॉ मुकेश रोशन, वैशाली के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल , बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम, फुटबॉल एसोसिएशन बिहार के सचिव, जदयू नेता जागेश्वर राय, संस्था के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला, फुटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव रविंद्र सिंह एवं प्रेसिडेंट राकेश प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मैच पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर बनाम अखंड ज्योति छपरा के बीच खेली गई। जिसमें पूर्व मध्य रेलवे ने अखंड ज्योति छपरा को एक गोल से पराजित किया। मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर से लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रोफेसर वेद प्रकाश पटेल , पूर्व सरपंच मनोज गुप्ता, पूर्व पार्षद मनोज पटेल, मुकेश मनी, दिलीप पासवान, अनमोल चौधरी ,नवल सिंह, गणेश शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, रवि चौधरी, मुकेश कुमार , डॉक्टर मनोज के महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद कुमारी ज्योत्सना, पूर्व पार्षद अवधेश सिंह , चेंबर ऑफ कॉमर्स के तारकेश्वर गुप्ता, रोशनी क्लब की संगीता गुप्ता, कृति फाउंडेशन की सचिव सारिका कुमारी , सामाजिक कार्यकर्ता शोभा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। फुटबॉल मैच का आयोजन महुआ प्रखंड के कन्हौली खेल मैदान में किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को स्वावलंबी बनाना, खेल के प्रति प्रेरित करना तथा समाज से बाल विवाह जैसे कुरीति को पूर्णता खत्म करना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!