बस की परमिट नहीं तो होगी कार्यवाही ए. आर. टी.ओ सोनभद्र.

न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल।

कोन। स्थानीय कोन क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से बस युनियन का हड़ताल चल रहा था जिस क्रम में एआरटीओ सोनभद्र द्वारा एक्शन लेते हुए बुधवार को कोन थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कोन लक्ष्मण पर्वत की उपस्थिति में सभी बस युनियन के बीच मीटिंग की गई जिस क्रम में बस युनियन की विभिन्न मांगों को लेकर समस्या का समाधान किया गया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बस यूनियन के द्वारा 500 बसों की लिस्ट दी गई जिसमें कुछ बसों का परमिट है। और कुछ बसों का परमिट नहीं है। एआरटीओ सोनभद्र द्वारा सभी बसों का परमीट चेक किया जायेगा। यदि जिन बसों का परमिट नहीं है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी एवं जो बस गलत रूटिंग पर चल रहा है, उसे सही रूटीन से चलने के लिए बताया जायेगा। सभी के सामंजस्य से सभी बस रूट में चलेगी, सभी खड़ी बसों को हटाया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!