शिक्षा का मिशाल : देखें 208 सीआरपीएफ बटालियन के जवान कैसे दे रहे शिक्षा सेवाएं

न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो

कोंटा : कोंटा क्रिटिकल माओस्ट एरिया डब्बामारका में जंगल वारियर कोबरा 208 सीआरपीएफ बटालियन की टीम एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है,अंदरूनी क्षेत्र डब्बामारका में ड्यूटी के साथ जवान शिक्षा सेवाएं भी दे रहे हैं। ग्राम पंचायत पोटकपल्ली के भीतर डब्बामारका में डाइस कोड ना होने के चलते, सरकारी स्कूल भवन निर्माण नहीं हुई है ,लेकिन 208 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा सारी जिम्मेदारी लेकर शिक्षा सेवाएं दी जा रही है। बच्चों की उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए, ताड़ी पत्ता से झोपड़ी लगवाकर शिक्षक वंजाम रमेश को नियुक्त कर, शिक्षा संचालित की जा रही है। शिक्षक वंजाम रमेश जिसका मासिक पगार 3500रु. है। प्राथमिक विद्यालय डब्बामारका कुल दर्ज संख्या 76 है। सर्व शिक्षा अभियान के चलते बच्चों में भी शिक्षा के प्रति रुचि के चलते जवानों में भी लगाव देखने में आया। 208 सीआरपीएफ जवान कहते हैं कि, जीवन में शिक्षा कितना महत्वपूर्ण है, ये वही जाने जो अंधकार से निकलकर रोशनी में आए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!