सामंतवादी विचार धारा से बाहर निकलने के लिए स्वयं की मानसिकता में बदलाव लाना होगा– राजेश दुबे


धर्मेंद्र मिश्रा, प्रतापगढ़

सामंतवादी की सोच से कहीं न कहीं मेरा पूरा परिक्षेत्र पीड़ित था परंतु यह दवा नहीं है कि खाने से ठीक हो जायेगा यह तभी ठीक हो सकता है जब हमें स्वयं को मानसिकता में बदलाव लाना होगा तभी हम सामंतवादी विचार धारा से जो पीड़ित हैं उससे बाहर निकल सकते हैं ।उक्त बातें जनपद के बीरापुर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व विधायका स्व शिव कुमारी दूबे की पुण्यतिथि के अवसर पर इन्टर कालेज नौडेरा के प्रबंधक राजेश दुबे ने कही। कार्यक्रम के शुभारंभ पर पूर्व विधायका के छाया चित्र मूर्ति पर माल्यार्पण कर भाव पूर्ण याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसी क्रम में दिल्ली दूरदर्शन पूर्व निदेशक डॉ महेंद्र दूबे ने कहा कि मां देवी का स्वरुप तथा पिता भगवान का स्वरुप होते हैं अपने माता-पिता के कर्तव्यों एवं मार्गदर्शन पर चलने वाला पुत्र कभी दुखी नहीं हो सकता है। बता दें कि बीरापुर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से रही समावेशी विकास की अवधारणा को गति प्रदान करने का सार्थक प्रयत्न करने वाली कर्मठ शील एवं सरल स्वभाव के पूर्व विधायका चिर स्मरणीय स्व शिव कुमारी दूबे की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जनवरी गुरुवार को विघालय प्रांगण में बड़े धूमधाम से संकल्प दिवस के रूप में पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के संयोजक विघालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाप रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायका के पुत्र हाई कोर्ट अधिवक्ता दिल्ली दूरदर्शन पूर्व निदेशक डॉ महेंद्र दूबे, छोटे पुत्र विशेष सचिव प्रबंधक राजेश दुबे, सुरेंद्र दुबे, के डी शर्मा,सुभाष पांडेय, राम सजीवन यादव, सौरभ दुबे, दिलीप विकास सुवनसा नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश बिन्द, अभिषेक दुबे सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!