न्यूजलाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरोरायपुर : प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा आज शाम राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागृह में मतदाता जागरण एवं दीपोत्सव पर केंद्रित मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई l50 से अधिक कवियों एवं श्रोताओं की उपस्थिति एवं काव्य पाठ ने मतदाता जागृति पर विचारोत्तेजक वातावरण निर्मित कर दिया l आयोजन को संबोधित करते हुए स्वीप के जिला सहायक नोडल अधिकारी व नेशनल ट्रेनर डॉ सी. एल. शर्मा, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई एवं एन एस एस प्रभारी सुनीता चन्सोरिया ने बड़े विस्तार से मतदाता जागृति अभियान पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से जाति, धर्म, भाषा से परे, प्रलोभन को अस्वीकार करते हुए योग्य प्रत्याशियों के पक्ष में निर्भीकता से मतदान करने का आव्हान किया l वक्ता मंच द्वारा शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया एवं उपस्थित प्रबुद्धजनो ने मतदाता जागृति अभियान को जन जन तक पहुंचाने हेतु कार्य करने की घोषणा की गई l कार्यक्रम के दौरान वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू एवं सक्रिय कार्यकर्ता नुपुर साहू के जन्मदिन को उत्सवित किया गया l आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार छत्रसिंह बच्छावत एवं सुनील पांडे तथा वक्ता मंच की संरक्षिका ज्योति शुक्ला अतिथि के रूप में उपस्थित थे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि देर रात तक चली काव्य गोष्ठी के दौरान उपस्थित श्रोताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया l आज इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, छत्रसिंह बच्छावत, घासीराम रात्रे, राजाराम रसिक, ऋषभ देव साहू, डॉ कमल वर्मा, नूपुर कुमार साहू, संतोष सिंह ठाकुर, शिवानी मित्रा, सूर्य कांत ‘प्रचंड’, चंद्रकला त्रिपाठी, मन्नूलाल यदु, यशवंत यदु ‘यश’, इंद्रदेव यदु, आदित्य साहू, दीपा यदु, राजू छत्तीसगढ़िया, संजय कुमार शर्मा, सुनीता वैष्णव, कुमार जगदलवी, रुनाली चक्रवर्ती, देव मानिकपुरी, कुलदीप चंदेल, रश्मि मिश्रा, टी सी जायसवाल, दिव्या देशमुख,सत्येंद्र तिवारी ‘सुकुति’, बलजीत कौर, अशोक कुमार वैश्य, शोभा मोहन श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव,पूर्नेश डडसेना, राजेंद्र रायपुरी, भारती अग्रवाल, आशा मानव, संजय गोस्वामी, छबिलाल सोनी एवं रामकुमार सोनी द्वारा काव्य पाठ कर चुनावों व दिवाली विषय पर धुआंधार प्रस्तुतियां दी गई l कुछ प्रमुख काव्य पाठ इस प्रकार रहे:-राजेश पराते:-हम सब मतदाता हैभारत भाग्य विधाता हैलोकतंत्र के महापर्व मेहम ही राष्ट्र निर्माता है l सुनील पांडे:-गड्ढों पर सड़क है या सड़क पर गड्ढेआदमी चाँद पर है या चाँद जमीं परकर्मों के फल चुनाव नतीजों में चोट देंगेधूल भरी सड़कों पर चलकर क्या आप वोट देंगे? डॉ श्रीमती कमल वर्मा:-26 जनवरी 1950 का संविधान हमारा हैहम अपना मतदान करे यह अधिकार हमारा है lमोहन श्रीवास्तव:-राष्ट्र राज्य मजबूत हो करे सभी मतदानप्रत्याशी सुयोग्य हो रखे सभी यह ध्यान राजेंद्र रायपुरी:-करना है हर हाल में हम सबको मतदानपर लालच में आये नहीं इसका भी रखना है ध्यान lदिव्या देशमुख:-भारत बड़ा लोकतंत्र है करना तुम अभिमानअच्छा नेता चुनने अधिकार देता संविधानप्रलोभन में न आना न बेचना स्वाभिमानस्व विवेक से करना अपने मत का दान देर रात तक चली काव्य गोष्ठी वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के आभार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई l