रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली (बिहार)
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस लाइन हाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस इंस्पेक्टर केएन झा ने किया । उन्होंने कहा कि हम सभी को सामूहिक प्रयास से बच्चों के विकास के लिए कार्य करना है। कहीं भी अगर बाल विवाह, बाल श्रम , बाल व्यापार की सूचना मिले तो चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर इसकी सूचना दें। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं तथा इनका सर्वांगीण विकास होना आवश्यक है । हम सभी को मिलकर बच्चों के अधिकारों की रक्षा करनी है। इस अवसर पर स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम के द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बल यौन शोषण विषय पर कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत समुदाय के बीच जागरूकता कार्यक्रम करना, बच्चों को रेस्क्यू करना तथा उन्हें पुनर्वासित करना है। हम सभी सामूहिक प्रयास से बच्चों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को बाल विवाह मुक्त वैशाली जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में हवलदार परमेश्वर पासवान, गणेश सिंह, महेंद्र किसकु, शेषनाथ सिंह इत्यादि बाल संरक्षण के मुद्दे पर अपनी बातों को रखा।