मेरठ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, आवासीय में दिखाकर कमर्शियल में रोड वाइंडिंग बना डाली, M S ग्लोबल हॉस्पिटल की बिल्डिंग

लोकेश कुमार,मेरठ : मेरठ विकास प्राधिकरण में चल रहा खुलेआम भ्रष्टाचार मेरठ गढ़ रोड जॉन डी3 में एमएस ग्लोबल हॉस्पिटल अभियंता ने बिना नक्शे के बनवा दिया जिसमें एस ग्लोबल हॉस्पिटल की बिल्डिंग निर्माण करता ने आवासीय में पास करा कर रोड वाइंडिंग में कमर्शियल में हॉस्पिटल बना दिया जिसमें अभियंता ने अच्छी खासी सेटिंग करके कमर्शियल में अस्पताल की अवैध तरीके से बनवा दी बिल्डिंग जिसमें शिकायत करने के बाद भी अभियंता ओमपाल यादव एमएस ग्लोबल की बिल्डिंग पर कार्रवाई करने के नाम पर बने है मुखबधीर आखिर ऐसे अभियंताओ पर कब होगी कार्रवाई जब मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण नहीं कराया जाएगा फिर भी अभियंता ने सेटिंग करके एस ग्लोबल की अवैध कमर्शियल बिल्डिंग को आवासीय में पास कर कर कमर्शियल बिल्डिंग बनावा दी।अभियंता क्यों लगे हैं अवैध निर्माण कर्ताओं का साथ ईमानदार उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे कब करेंगे एमएस ग्लोबल हॉस्पिटल की बिल्डिंग पर कार्रवाई ।आवासीय में नक्शा पास कर कर कमर्शियल में बनाए गए हॉस्पिटल पर कब होंगे सील के आदेश। कब होंगे एम एस ग्लोबल हॉस्पिटल की कोमर्सियल बिल्डिंग पर ध्वस्त करने के आदेश अगर बात की जाए एम एस ग्लोबल हॉस्पिटल की ना तो कोई पार्किंग की व्यवस्था है ।और ना ही एम एस ग्लोबल हॉस्पिटल की कमर्शियल बिल्डिंग का नक्शा पास ।यह बिल्डिंग घटिया निर्माण से तैयार की गई है। जिससे कभी भी अवैध घटिया सामग्री से बनी बिल्डिंग से नुकसान हो सकता है। यह बिल्डिंग घटिया सामग्री से बनने के कारण कभी भी गिर सकती है। मेरठ में स्वास्थ्य विभाग से लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार से लिप्त हो गया है।मेरठ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएमओ अखिलेश मोहन व मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता सचिव व् जोनल अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हैं। अगर एम एस ग्लोबल की अवैध कमर्शियल बिल्डिंग की कंपाउंडिंग मेरठ विकास प्राधिकरण को कराई जाए तो करीब 40 लख रुपए का फायदा मेरठ विकास प्राधिकरण को हो सकता है पर अभियंता ओमपाल यादव ऐसा नहीं कर पा रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस का भी फर्जी निस्तारण करने में लगे हैं जिसकी सूचना कल मुख्यमंत्री व शासन को पत्र लिखकर भेजी जाएगी ताकि एम एस ग्लोबल हॉस्पिटल की बिल्डिंग पर सील लगाकर ध्वस्त करने के लिए लिए शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!