आज की ताज़ा खबर

रिपोर्ट- नवनीत द्विवेदी, प्रयागराज

➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, 8665 शिक्षक एक महीने में मिले गैरहाजिर, दिसंबर महीने में 8665 शिक्षक मिले अनुपस्थित, औचक निरीक्षण में बीएसए ने नहीं की कार्रवाई, 15 जिलों के BSA को कारण बताओ नोटिस जारी, अमेठी, सोनभद्र, झांसी, बहराइच के BSA को नोटिस, गाजियाबाद, एटा, जौनपुर के बीएसए को भी नोटिस, मिर्जापुर, मैनपुरी, लखीमपुर, गोरखपुर BSA को नोटिस, फर्रुखाबाद, कौशांबी, बलिया, नोएडा के BSA को नोटिस.

➡लखनऊ- थप्पड़ कांड में टीटीई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश,विभागीय जांच में टीटीई से नोटिस जारी कर मांगा जवाब, पांच दिन के अंदर आयेगी विभागीय जांच की रिपोर्ट, विभागीय रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी विभागीय करवाई, अभी तक की जांच में टीटीई पाया गया दोषी, कोच में मौजूद यात्री के पास रिजर्वेशन का टिकट, DRM ने मामले को जांच मंडल वाणिज्य प्रबंधक को सौंपी.

➡लखनऊ- पीजीआई में 22 को नए मरीज नहीं देखे जायेंगे, प्राण प्रतिष्ठा के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा,ओपीडी में आने वाले नए मरीजों का पंजीकरण नहीं होगा,ओपीडी का ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर भी रहेगा बंद,डॉक्टर सिर्फ पुराने मरीजों को देखेंगे.

➡अयोध्या- राम मंदिर के दर्शन आज से श्रद्धालुओं के लिए हुए बंद,दर्शन करने आए श्रद्धालु मंदिर के दर्शन न होने से मायूस,23 तारीख की सुबह द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे

➡आगरा- किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी,पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, थाना बसई अरेला के अरनोटा पुल का मामला

➡गोंडा – अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मामला, अयोध्या से सटे गोंडा के 10 गावों की विशेष चौकसी, अगले 3 दिन इन गावों में नहीं आयेंगे रिश्तेदार,निगरानी के लिए गांव-गांव चल रही कॉम्बिंग,रिश्तेदारों को गांव में न बुलाने की पुलिस ने की अपील

➡गोंडा – अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मामला,अयोध्या से सटे प्रमुख मार्ग पर बने 5 हॉटस्पॉट,5 हॉटस्पॉटों पर 24 घंटे खड़ी मिलेगी एम्बुलेंस,चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगी एम्बुलेंस

➡गोंडा -किशोरी से बदसलूकी के दोषी को 3 साल की सजा,विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो एक्ट में सुनाई सजा,. 3 साल सजा के साथ दोषी पर 11 हजार का जुर्माना, साक्ष्य के अभाव में 2 आरोपी हुए दोषमुक्त, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡रायबरेली- लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यापारी की मौत,घटना के बाद तक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज का मामला

➡गोंडा – एमपी-एमएलए कोर्ट में चलेगा सांसद पर केस, जबरन मकान कब्जा करने में फंसे गोंडा सांसद, सांसद के अलावा 2 कोतवाल सहित 12 पर केस, कोतवाल सुधीर, अरुण राय पहले हो चुके जिलाबदर, लखनऊ हाईकोर्ट के आदेश पर हुए थे जिलाबदर, पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित पहुंचा कोर्ट, मनकापुर के भगत सिंह मार्केट का पूरा मामला.

➡अमरोहा – डबल मर्डर के मुख्य आरोपी की करोड़ों की जमीन कुर्क, 50 हजार के इनामी अशोक की जमीन की गई कुर्क ,गजरौला पुलिस ने 17 बीघा जमीन को कुर्क किया,कुछ दिन पूर्व में पुलिस ने मकान भी किया था कुर्क,यूपी एसटीएफ कर रही है बदमाश अशोक की तलाश, गजरौला पुलिस ने हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में की कुर्की.

➡अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा के पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था,राम मंदिर के सभी गेटों की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर के सभी गेट पर भारी पुलिस बल किया तैनात,राम मंदिर के गेट के पास किसी को भी रुकने पर मनाही

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम का पोस्ट,पीएम ने मैथिली ठाकुर का भजन पोस्ट किया, भगवान राम और मां शबरी से जुड़ा है भजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!