जीजा के भाई ने प्यार में की बेवफाई तो प्रेमिका ने कराया मुकदमा दर्ज*
न्यूज लाइन नेटवर्क मंडल ब्यूरो आगरा
मैनपुरी,किशनी।जनपद औरैया के थाना अजीतमल के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बड़ी बहन की शादी थाना क्षेत्र के गांव रठेह निवासी संतोष कुमार कश्यप पुत्र महावीर के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन की अनवन उनके पति संतोष कुमार के साथ अक्सर रहती है क्योंकि उनकी बड़ी बहन के अभी तक कोई औलाद नहीं है साथ ही उनके बहनोई दहेज के लिए भी उनकी बहन को प्रताड़ित करते हैं। शिकायत में बताया गया कि इस दौरान उनके परिवार और उनको विश्वास में लेकर उनकी बहिन के ससुरालीजन उनको रठेह ले आए और बहिन के देवर पातीराम के साथ शादी की चर्चाएं होने लगी। इस बीच उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए। प्रेमिका को आशा थी कि उनका प्रेमी उनके साथ विधिवत शादी की रस्में निभायेगा और उनको डोली में बिठा कर ससुराल ले जायेगा।पर उसका सपना अधूरा तब रह गया जब पातीराम ने शादी करने से इंकार कर दिया।साथ ही उनकी बहिन को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।