न्यूज़लाइन नेटवर्क, दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली : सकारात्मकता को समर्पित यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा भारत की राजधनी दिल्ली के राजेन्द्र भवन सभागार में यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवार्ड समारोह 2024 का भव्य आयोजन समाज सेवी पुखराज सिंह मोहराई , विप्र सेना के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अनिल जोशी के मुख्य आतिथ्य और बाबू सिंह सांगावास , डॉ मोती सिह अहमदाबाद , राजपुरोहित हनिष्का , ज्योति मायलावास , श्रीमती राज कान्ता गौड़ , डॉ शुक्ला बाला , श्रीराम अटल , डॉ .हरिदत्त शर्मा , डॉ रश्मिलता मिश्रा बिलासपुर , मीनू कुमार ,प्रह्लाद सिह मादड़ी , विप्र सेना के गोपाल जोशी , गुजर महासंघ के रमेश जी पहलवान दिल्ली , राजेन्द्र कपुर दिल्ली , बिशन सिंह सांथू , कान सिह गुरलाई , सुशील द्विवेदी कोलकत्ता, मोनीका कांडपाल , पीपी सिंह मदनावत , डॉ सत्य नारायण चौधरी जयपुर हरियाणा गौरव सुनील शर्मा , डॉ जोर सिह , सहित वरिष्ठ अतिथियों कीगरिमाई उपस्थिति में हुआ सम्पन्न ।
इस अवसर पर देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि परख कार्य करने वाली 51 विशिष्ट प्रतिभाओं को मोमेंटो , प्रमाण पत्र , माला , शॉल और उपहार भेट कर यूथ वर्ल्ड डायमण्ड अचीवर्स अवार्ड 2024 से नवाजा गया वही 11 विशिष्ट प्रतिभाओं को उनके विशेष कार्यो के लिए आईटीएमयूटी ब्राजील द्वारा मानन्द डॉक्टरेट से नवाजा गया औऱ प्रतिभाओं को शुभकामनाएं प्रदान की गई ।
यूथ वर्ल्ड द्वारा आयोजित समारोह को डॉ एम पी सिंह पालम , ओपी सिंह यादव पालम , निदेशक मधु माया सिह , एडवोकेट सवीता राजपुरोहित ने यूथ वर्ल्ड की टीम के साथ संचालित किया और आये हुए सभी आगुन्तको का स्वागत किया साथ ही इस अवसर पर जग्गू सिह गोल्डन बॉय ने अपनी कला के माध्यम से सभी को आकर्षित किया , महेश कोठारी , राम गोपाल सोमता ने अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया अंत मे यूथ वर्ल्ड की और से सभी का यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के राष्ट्रीय प्रमुख भैरु सिह राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया ।