
माता परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व एवं खेल विभाग के मंत्री टंक राम वर्मा
मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना
मुंगेली : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंबुजा ग्राम रवान में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं खेल विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा माता परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके पूर्व मंत्री का समाज के लोगों द्वारा बनाए गए धागा पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर।प्रदेश देवांगन समाज के महासचिव परस देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र देवांगन, तरेंगाराज के सचिव मुकेश देवांगन,कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण देवांगन,युवा अध्यक्ष डोमन देवांगन,रवान के अध्यक्ष संतोष देवांगन,छन्नू देवांगन,टेकराम देवांगन सहित बड़ी सँख्या में देवांगन समाज के लोग मौजूद रहे।