आम चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कल शाम 3 बजे देश के अंदर हो सकता है।


राजधानी :- इस वक्त की सबसे बड़ी खबर चुनाव आयोग के तरफ से आधिकारिक जानकारी दे दी गई है कि आगमी आम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कब किया जाएगा। चुनाव आयोग के तरफ से उनके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी दी गई है कि कल शाम 3 बजे देश के अंदर आम चुनाव को लेकर तारीखों का एलान मकिया जाएगा। चुनाव आयोग के तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह कहा है कि – आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इस बात का एलान उस समय किया गया जब लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली। नवनियुक्त आयुक्तों के औपचारिक स्वागत के बाद पूर्ण आयोग यानी फुल कमीशन की मीटिंग शुरू हुई थी। उसके बाद तारीखों के एलानको लेकर यह जानकारी दी गई है। मालूम हो कि, इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे। उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था। आपको बताते चलें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी को 37.7% से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए ने 45% वोट हासिल किए थे। जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर ही जीत सकी थी।

रिपोर्ट :- संवाददाता (न्यूज़ लाईन नेटवर्क)

Leave a Reply

error: Content is protected !!