कार्यों में लापरवाही बरतने के 5 रोजगार सहायकों को पद हटाया गया, जानें आखिर कहां का है यह मामला

कार्यों में लापरवाही बरतने के 5 रोजगार सहायकों को पद हटाया गया, जानें आखिर कहां का है यह मामला

न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : जिले के जनपद पंचायत सुकमा के अंतर्गत कार्यरत 5 रोजगार सहायकों को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने सहित मनरेगा कार्यों के संचालन में लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक कर दिया गया है। जिसके तहत रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गुफड़ी सोड़ी नन्दलाल,रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पोंगाभेज्जी पुनेम देवा, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत केरलापाल कमलेश कोहरामी, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पुसपल्ली श्रीमती लक्ष्मी बघेल और रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कोकरपाल हिरमाराम को तत्काल पद से पृथक किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुकमा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा श्री लक्ष्मण तिवारी द्वारा इन रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गुफड़ी सोड़ी नन्दलाल,रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पोंगाभेज्जी पुनेम देवा,रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पुसपल्ली श्रीमती लक्ष्मी बघेल एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत केरलापाल कमलेश कोहरामी को कर्तव्य से निरंतर अनुपस्थित रहने और मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने सहित उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण शो-काज-नोटिस जारी कर नियत समयावधि में स्पष्टीकरण मांगा गया था,लेकिन सम्बन्धितों द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही पूर्व निर्धारित समीक्षा बैठक में बिना सूचना के सम्बन्धित अनुपस्थित पाए गए।

इसी तरह रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कोकरपाल हिरमाराम को कर्तव्य से निरंतर अनुपस्थित रहने और मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने सहित उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण शो-काज-नोटिस जारी कर नियत समयावधि में स्पष्टीकरण मांगा गया था,सम्बन्धित द्वारा
इसी तरह रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कोकरपाल हिरमाराम को कर्तव्य से निरंतर अनुपस्थित रहने और मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने सहित उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण शो-काज-नोटिस जारी कर नियत समयावधि में स्पष्टीकरण मांगा गया था,सम्बन्धित द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाया गया और पूर्व निर्धारित समीक्षा बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन सभी के उक्त कृत्यों के कारण आयुक्त मनरेगा के द्वारा जारी परिपत्र के कंडिका 13 के परिपालन में कलेक्टर सुकमा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा के अनुमोदन उपरांत उक्त सभी 5 रोजगार सहायकों को तत्काल पद से पृथक किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!