
दैनिक न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल
कोन ।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह बरहमोरी बालू साइड नदी के किनारे शव मिलने से हड़कंप बच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू साइट पर रोड का कार्य चल रहा था ।जिस क्रम में अमन सिंह पुत्र रनबहादुर सिंह निवासी अन्नीबेजय थाना गौरीगंज जिला अमेठी ने शव नदी में तैरते देख स्थानीय प्रशासन को सूचित किया सुचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया प्रभारी निरीक्षक कोन लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि शव काफी जिर्ण -तीर्ण स्थिति में है प्रथम दृश्या पानी में डूबने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है शरीर पर कोई जाहीरा चोट प्रतीत नहीं हो रहा है, चेहरे पर कई जगह मछलियों व कीड़ों द्वारा खाया गया है। शव को सिनाक्त हेतु काफी प्रयास किया गया है किंतु शव की सिनाक्त अभी तक नहीं हो सकी है। पंचनामा हेतु शव को मर्चरी जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया मौके पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है शांति व्यवस्था कायम ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है ।