महतारी वंदन योजना घोटाला : हितग्राही ने दिए अपने बैंक खाते पर ट्रांजेक्शन अन्य खाते को

महतारी वंदन योजना घोटाला : हितग्राही ने दिए अपने बैंक खाते पर ट्रांजेक्शन अन्य खाते को

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है इसी कड़ी में मोदी की गारंटी वाले घोषणा पत्र की एक गारंटी महतारी वंदन योजना लागू कर दिया गया है जिसमें तय दायरें में आने वाले विवाहित महिलाओं को हर माह 1000 रूपए आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया जाना है जिसकी पहली किश्त 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली भुगतान कराया गया, इस योजना का डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह मिलेगा लेकिन व प्रथम किश्त सभी पात्र हितग्राहियों को जारी कर दी गई है परंतु, पैसे सिर्फ आधे हितग्राहियों को मिला है तो वहीं महतारी वंदन योजना की सरकारी वेबसाइट पर चैक करने पर पैसे सभी हितग्राहियों को भुगतान किया गया है लेकिन उनके द्वारा दिए गए खाते पर नहीं बल्कि अन्य खातों में सीधे लाभ दिया गया है जिससे पात्र हितग्राहियों का पैसा अन्य को चला गया है, इससे कहीं न कहीं योजना में जवाबदेह अधिकारियों की लापरवाही साफ दिखाई देती है. साथ ही पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया है और इस कारण जिम्मेदार अधिकारी भी जवाब देने से बच रहे हैं,तो वहीं हितग्राही कयास लगा रहे हैं कि कहीं जिन खातों में पैसे गए हैं ओ कहीं अधिकारी कर्मचारियों के खाते तो नहीं,अब चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही इस संशय से पर्दा उठ सकेगा कि यह एक सोची-समझी साजिश युक्त घोटाला है,या टेक्नोलॉजिकल फाल्ट के कारण ऐसा हुआ है।

इस विषय को लेकर पुर्व में कांग्रेस द्वारा भी सरकार पर यह आरोप लगाया गया है कि 70 लाख से अधिक हितग्राहियों में से 40 लाख से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिला है, अर्थात पैसे उनके खाते में नहीं भेजा गया है, सरकार ने अपनी पीआर के लिए केवल दिखावा किया है,और अब हितग्राही स्वयं कह रहे हैं कि उनके खाते में पैसे नहीं आए हैं जबकि वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन दिखा रहा है और वेबसाइट पर दूसरा खाता दिखा रहा है जो कि हितग्राही ने कभी दिया नहीं है।

नोट – समाचार से संबंधित ट्रांजेक्शन के आधारों का प्रमाण न्यूज़लाइन नेटवर्क टीम के पास उपलब्ध है, जिन्हें भी खबर से सम्बंधित समस्या हो स्थानीय संपादक व स्टेट ब्यूरो प्रमुख से संपर्क कर सकते हैं.! या चुनाव प्रक्रिया के खत्म होने के बाद समाचार से संबंधित आधिकारिक पुष्टि सहित समाचार की प्रतीक्षा कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!