नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए संजीवनी बन रहा फील्ड अस्पताल भेजी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए संजीवनी बन रहा फील्ड अस्पताल भेजी

न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
कोंटा : कोंटा के अंदरूनी क्षेत्र भेजी में सुनीत राय, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ कोंटा रेंज के मार्गदर्शन एवं नितिन कुमार कमांडेंट 219 वी वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन में फील्ड हॉस्पिटल भेजी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। भेजी कैंप में स्थित फील्ड हॉस्पिटल भेजी में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से डॉक्टर आदिल अजीज चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौसम बदलने के साथ उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बचाव तथा उपचार के बारे में ग्रामीणों को बताया तथा साथ ही केंद्र वा राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। निशुल्क जांच शिविर में ग्राम भेजी, पेंटाभेजी, अंदेरपारा, कोलाईगुड़ा, भण्डारपदर, गचन्नपल्ली,बीराभट्टी, मोसलमड़गू, रेगडगटटा, बांकुपारा, दंतेशपुरम, मैलासुर इत्यादि गांवों के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाईयां भी वितरित की गई। चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया की भेजी जैसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 219 बटालियन सीआरपीएफ सुरक्षा /सहयोग के लिए हमेशा साथ कड़ी है। कार्यक्रम में श्री टि. भगद सिंह ( उप कमांडेंट ) श्री रेहान अली खान ( सहा. कमांडेंट) एवं एफ व जी/ 219 के अधिनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे। इस शिविर में आये ग्रामीणों के मुख पर खुशी देखकर स्पष्ट होता है की आम नागरिक और सुरक्षा बल के बीच अच्छे संबंध स्थापित हो रहे है, तथा एक दूसरे के प्रति विश्वास उत्पन्न हो रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!