पं सुनील नागर शास्त्री, राजगढ़ :
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक मां भारती के चरणों भगवान राम के चित्र पर अतिथियों ने दीपक प्रज्वलित कर पुष्प हार के साथ बैठक का शुभारंभ सोंधिया समाज धर्मशाला में प्रारंभ किया गया।।आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी जिसमें विभाग मंत्री श्री कपिल जी शर्मा , विभाग सहमंत्री श्री तरवरजी पंवार विभाग सत्संग प्रमुख सुनील नागर शास्त्री एवं विभाग संयोजिका सुश्री आकांक्षा जी दुबे जिला अध्यक्ष तेजेंद्र जी उपाध्याय जिला मंत्री आशीष मेवाडे ,जिला संयोजक सोनू शर्मा लखोनी एवम जिले से विरम जी विश्वकर्मा नारायण जी कुंभकार सुनील यादव गगन दुबे अमित तिवारी विष्णु जी दांगी महेश जी राठौड़ एवं सभी प्रखंडो से सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।। सभी आयामों के पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए सबने अपना अपना वृत सभी के सामने रखा सभी प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक आदि ने संघठन के विस्तार के बारे में खंड उपखंड ग्राम ईकाई तक समिति बनाने का संकल्प लिया।।बैठक दो सत्रों में समापन हुई।।