सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आज समापन

पं सुनील नागर शास्त्री, राजगढ़ :

राजगढ़ के ग्राम कांकरिया में सप्त दिवस श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ पितृ श्राद्ध में हो रही श्रीमद् भागवत कथा 26 मार्च प्रारंभ की गई जिसका समापन आज 1 अप्रैल को पंडित सुनील जी नगर शास्त्री खुजनेर के मार्गदर्शन में पूर्णाहुति हुई श्रीमद्भागवत कथा पितृ दोष दुर करने एवं पीतर देव मोक्ष एवं परिवार सुख शांति हेतु महा अनुष्ठान राजगढ़ के गांव कांकरिया में भैरू सिंह जी दांगी रोड़ीलाल जी दांगी एवं उनके संपूर्ण परिवार की उपस्थिति में भारतीय एवं हवन पंडित सुनील जी नगर शास्त्री खुजनेर वालों गुरुदेव के मार्गदर्शन वहां गुरुदेव के मुख्य वचन में आज संपन्न हुई जिसमें
दिनांक 26 मार्च 2024 को देव स्थापना मंगलमय कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ जिसमें आयोजक राठोड़ दांगी परिवार
श्री भैरुसिंह जी श्री रोडीलाल जी जीतमल भगवान सिंह देवराज समस्त राठोड़ परिवार ने सप्त दिवस मे समस्त पित्रों का तर्पण हवन पूजन श्री मद भागवत कथा श्रवण कर अपने पित्रों को गया में श्राद्ध करने का किया संकल्प किया गया एवं सह भोज कन्या भोज एवं महाप्रसादी आयोजन हुआ।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!