किसी पार्टी को हराने जिताने से ज्यादा पासवान समुदाय खुद के जीतने की लड़ाई लड़ें: गुरु जी

समस्तीपुर-  समस्तीपुर जिला के ग्राम नारायणपुर नारायणपुर डड्ढिया अर्जुन पासवान जी के निजी आवास पर दुसाध समाज का बैठक का आयोजन किया गया बैठक में वर्तमान परिपेक्ष में समस्तीपुर लोकसभा (23 ) के निर्वाचन में दुसाध समाज की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता श्री अर्जुन पासवान के द्वारा किया गया वहीं मंच का संचालन समाजसेवी वीरेंद्र कुमार पासवान उर्फ गुरु जी के द्वारा किया गया। वही गुरु जी ने अपने संबोधन में कहा पासवान समुदाय को सियासी तौर पर कहां पहुंचा दिया गया है ये बताने समुदाय की जरूरत नहीं है। बस अब पासवान समुदाय को होश के नाखून लेने की जरूरत है। कोई भी पार्टी उसको हराने जिताने से ज्यादा खुदका समुदाय सियासी तौर पर कैसे मजबूत हो उसके लिए कोशिश करने की जरूरत है। चाहे खुदकी सियासी हैसियत क्यों न खत्म हो जाए दूसरे का सियासी ताकत बरकरार रखेंगे । खुद कैसे जीतें उस पर काम करें। राजनीति एक खेल है, होशियार लोग इसे खेलते हैं, और मूर्ख दिनभर इसपे चर्चा करके आपस में झगड़ते हैं।( सभी जाति अपने अपने जाति का एक नेता बना के रखा है चाहे जो भी जात का हो और अपने नेता का हमेशा support और सम्मान करता है। इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय दुसाध पासवान महासंघ की पूरी बिहार की टीम के साथ गुरु जी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है की अपना पूरा दमखम एवं पासवान की ताकत से पासवान समाज को पूरा सहयोग एवं समर्थन रहेगा। राजनीतिक संभावनाओं का खेल है इसीलिए पेशेंस रखना बहुत जरूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!