वासन्तिक नवरात्र पर कथा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा, भक्त हुए मंत्रमुग्ध

धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र में वासन्तिक नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को नगर में श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा कथास्थली से लालगंज बाजार के चौक होते हुए हरिहरमंदिरम पहुंची। यहां वैदिक पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालु जंगली वीर बाबा धाम पहुंचे।

गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर द्वारिकाधीश के जयघोष में मंत्रमुग्ध दिखी। कलश यात्रा में प्रयागराज के कथाव्यास स्वामी सम्पूर्णानन्द जी महराज का भी श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कलश यात्रा के संयोजक समाजसेवी रामलखन जायसवाल तथा मुन्ना लाल जायसवाल व मीरा जायसवाल ने श्रद्धालुओं का टीका कर अभिषेक किया। अनारा, अनीता, रागिनी, खुशबू, दीपक, संजय, पूनम, सोनी, शारदा, सतीश, शिवकुमार जायसवाल ने भगवान द्वारिकाधीश व वेदीपूजन किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सभासद आशीष जायसवाल, मक्खन शुक्ला, कमला प्रसाद जायसवाल, विजय कौशल, रामप्रकाश जायसवाल गामा, मोतीलाल जायसवाल, समाजसेवी रामजी जायसवाल, अनिल त्रिपाठी महेश, छोटे लाल सरोज, मुकेश जायसवाल, आदर्श मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, रामखेलावन जायसवाल, उर्मिला जायसवाल, उषा जायसवाल, निशा, निखिल, राहुल, संदीप, नीतू, सीमा, अमृत लाल, आशा, रीता, दिपिका, विजय कुमार, अरूण आदि सैकड़ों भक्त जन मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!