मोती सिंह लोधा, न्यूज़लाईन नेटवर्क, झालावाड़ :
मनोहर थाना के भास्कर विद्यालय में भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम संपन्न किया गया ।जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा मनोहर थाना कस्बे के किशनपुरिया, थाना चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे से कस्बे के गलियों में होकर कलश यात्रा को निकाला गया स्थानीय नगर मनोहर थाना रामनगर किशनपुरा में भाग लिया गया। विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भगवान श्री राम के वनवासी भेश में झांकी को प्रस्तुत किया। एवं अंत में विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का संपन्न किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य श्यामलाल श्री कमलेश मुकेश ने हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर बालिक बालिकाओं एवं शिक्षक शिक्षकों द्वारा भारतीय संस्कृति को की रक्षा करने एवं हिंदू धर्म के प्रति जागरुक करते हुए प्रेरणा दी भास्कर