भीषण अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवार के आंसू पोछने पहुंचे सांसद संगम लाल गुप्ता

अग्निकांड में मृत भैंस का पशु डॉक्टर ने किया पोस्टमार्टम

राख की ढेर में तब्दील हुई पांच किसानो की बरसों की गाढ़ी कमाई

धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
राख की ढेर में तब्दील हुई बरसों की गाढ़ी कमाई बर्बाद देखकर अग्नि पीड़ित परिवार के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन परिवारों ने बरसों के कमाई के साथ ही घर गृहस्थी साजोया था। लेकिन भीषण अग्निकांड में पल भर में सब कुछ जलकर राख हो गया। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दूसरे दिन प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता पीड़ित परिवार से मिले। और पीड़ित परिवार को भैंस का मुआवजा मंडी समिति से दिलवाने का आश्वासन दिया। और आग की भेंट चढ़े गौशाला मालिकों को काऊसेड बनवाने और हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के दहेर खुर्द गांव में मंगलवार को जंगल में लगी आग की चिंगारी से कृष्ण मणि दुबे, विजय शंकर दुबे, उमाशंकर दुबे, शेषमणि दुबे, सूर्यमणि दुबे सहित पांच परिवार के लोगों का पशु साला, आवासीय छप्पर, गेहूं, भूसा, अनाज, वस्त्र, बर्तन,तखत,चारपाई सहित गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। भीषण अग्निकांड में कृष्ण मणि दुबे की करीब एक लाख की भैंस जलकर पलभर मे काल के गाल में समा गई। और शेषमणि दुबे, सूर्यमणि दुबे की भैंस झुलस कर जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। अग्निकांड में मृत भैंस का पशु डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। और दूसरे दिन एम्बुलेंस से पशु डॉक्टरो की टीम गांव पहुंच कर गंभीर रूप से झुलसे दोनों भैंसों का इलाज किया गया। भीषण अग्निकांड में पांच परिवार के लोगों का लाखों का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं पर दूसरे दिन प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर आगे पीड़ितों के आंसू पोछने का काम किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!