स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में हुआ सेमिनार का आयोजन।


रिपोर्ट – मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क बिहार

मुज़फ्फरपुर ।
10 अप्रैल 2024 बुधवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में पैट-2021 के शोधार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। विदित हो की दिनांक 08 एवं 09 अप्रैल को पीएच.डी कोर्सवर्क मीड-टर्म 2024 परीक्षा पेपर 01 एवं 02 का आयोजन किया गया था । इसके पश्चात एक सफल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें शोधार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेमिनार का विषय 01- रिसर्च स्कोप ऐन्ड पॉसिबलिटीज 02- लिटरेरी रिसर्च 03- कांसेप्ट ऑफ डीफैमिलिराईजेशन एवं 04- एम.एल.ए स्टाइल था। सेमिनार की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.बी.एस राय ने की जिसमें मुख्य रूप से प्रो. मधुशालिनी ,प्रो.मधुर कुमार,प्रो.उपेन्द्र गामी , डॉ. सौम्या सरकार एवं डॉ. विनम्रता की उपस्थिति में सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। जिसमें निम्न शोधार्थी शामिल हुए ।

सुंदरम सिंह,रवि देव,मोनीश ज़ीशान,कृष्ण मुरारी,सची नंदन,संजीत कुमार शर्मा,मनीष कुमार,नूपुर प्रियंका,मालिकराम यादव,रौशन श्रेष्ठ,वंदना कुमारी,वैष्णवी , मो. दानीश आदि उपस्थित थे। सेमिनार समाप्ति के पश्चात सभी सोधार्थियों ने प्रॉक्टर से नए विभागाध्यक्ष बने प्रो.बी.एस राय सर को बधाई दीया। प्रो.राय सर ने सभी सोधार्थियों को अच्छा विद्यार्थी,एक अच्छा इंसान और भविष्य का अच्छा शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा विश्वविद्यालय ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दिया है उसका निर्वहन करने का बेहतर तरीके से कोशिस करूँगा । प्रो. राय ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता अंग्रेजी विभाग के जर्जर भवन को छात्र हित में नया निर्माण कराने का पहल होगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!