बन दरोगा की नाक के नीचे धडल्ले से हो रहा प्रतिबंधित हरी लकड़ी का अवैध चिरान

विश्व प्रकाश चतुर्वेदी क्राइम ब्यूरो :
कुख्यात लकड़ी माफियाओं द्वारा खुलेआम काटे जा रहे हरे वृक्ष,

शहर के कुख्यात लकड़ी माफिया दानिश और गुड्डा के संरक्षण में चल रहा है हरे पेडों के अवैध कटान का गोरख धंधा,

जानकारी के अनुसार इस समय शमशाबाद थाना क्षेत्र में हरे वृक्षों के अवैध कटान का गोरख धंधा अपने चरम पर है जिसमें शमशाबाद के लकड़ी माफियाओं के सरगना दानिश ब गुड्डा के संरक्षण में इस कार्य को अमली जामा पहनाया जा रहा है,
आपको बता दें कि ये दोनों कुख्यात लकड़ी माफिया दानिश ब गुड्डा शहर के कई अन्य लकड़ी माफियाओं के सरगना भी कहलाये जाते है यह दोनों कुख्यात शातिर लकड़ी माफिया शहर के अन्य लकड़ी माफियाओं के रहनुमा बन कर अवैध लकड़ी कटान के नाम पर मोटी रकम बसूलते हैं जिनमें से एक तय रकम का हिस्सा बन दरोगा जहीर खान को भी दिया जाता है,जिससे की लकड़ी माफियाओं द्वारा काटी गई लकड़ी को बन दरोगा जहीर खान द्वारा पकड़ा ना जाए,कुख्यात लकड़ी माफियाओं दानिश ब गुड्डा द्वारा शहर के अन्य लकड़ी माफियाओं से पैसा वसूल कर जहीर खान को मोटा चढ़ावा चढ़ाया जाता है, इसके अलावा इन दोनों शातिर कुख्यात लकड़ी माफियाओं दानिश ब गुड्डा को वन विभाग से जुड़े कुछ अन्य कर्मचारीयों का भी संरक्षण प्राप्त हैं,ज्ञात हो कि कुख्यात लकड़ी माफिया दानिश एक आरा मशीन का भी संचालन भी कर रहा है,लकड़ी माफिया दानिश की आरा मशीन पर सिर्फ अवैध और प्रतिवंधित वृक्षों की लकड़ी का ही चिरान किया जाता है,

ऐसा ही एक ताजा मामला उसे समय देखने को मिला जब कुख्यात लकड़ी माफिया गुड्डा एक ट्रैक्टर में नीम की हरी लकड़ी काटकर उसको ठिकाने लगाने ले जा रहा था जब ट्रैक्टर चालक से लकड़ी कटान के संबंध में जानकारी की गई तो उसने बताया कि यह लकड़ी शहर के कुख्यात लकड़ी माफिया गुड्डा की है कुख्यात लकड़ी माफिया गुड्डा द्वारा इस लकड़ी को शाहिद की आरा मशीन पर पलट दिया और उसके ऊपर से छूट बाली लकड़ी को पलट दिया गया, इस संबंध में जब रेंजर राजेश कुमार को जानकारी दी गई तो उन्होंने बन दरोगा जहीर खान को तुरंत मौके पर भेजकर जांच पड़ताल करवाई लेकिन बन दरोगा जहीर खान ने लकड़ी माफियाओं से मिले होने की वजह से क्षेत्रीय वन्य अधिकारी राजेश कुमार को भी गुमराह कर दिया और बताया कि यहां कोई लकड़ी काट के नहीं लाई गई है, आपके यहां यह बताना जरूरी है कि शमशाबाद नगर में इस वक्त लगभग दो दर्जन से अधिक लकड़ी माफिया सक्रिय हैं जिनमें मुख्य रूप से, राजू जादौन,काले,मंसूर,नन्हे,इशरार,छोटे,रईस, गुईया,इस्सू,शारिक,शाहिद, लालू,भुल्लन,भूरा,फिरोज,मुन्नलाल,सर्वेश शर्मा,सहित कई लकड़ी माफिया इस कार्य में शामिल है

Leave a Reply

error: Content is protected !!