वैशाली जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के बिदुपुर के बराटि गांव में बाल विवाह को रोका गया। 19 अप्रैल को बाराटि में 16 वर्षीय लड़की के शादी होने वाली थी । जिसकी सूचना टोल फ्री नंबर के माध्यम से प्राप्त हुई ।
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान एवं चाइल्ड हेल्प लाइन टीम को इसकी सूचना दी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि संस्थान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन ,राजापाकर थाने की पुलिस एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बाल विवाह को रोकने में सफलता पाई। मौके पर परिवार वालों से शपथ पत्र भरवा गया तथा विवाह रुकवाया गया। श्री शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर , सामुदायिक कार्यकर्ता के संयुक्त प्रयास से विवाह को रोका गया।