राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन

न्यूज़लाईन नेटवर्क, सारंगपुर/राजगढ :
मोहन लववंशी :

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सारंगपुर में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया! जिसमें गांव की किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की गई! उमंग स्वास्थ्य केंद्र सारंगपुर की परामर्शदाता हीना शैख़ द्वारा किशोरियों को माहवारी के दौरान साफ धुला हुआ कपड़ा अथवा सेनेट्री पेड उपयोग करने की सलाह दी गई! साथ ही समझाया गया कि यदि माहवारी के दौरान हम जननांगों की सफाई का ध्यान नही रखेंगे तो कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं! माहवारी के दौरान शरीर से रक्त का बहाव होता है जिसके लिए जरूरी है कि हम अच्छा पौषण आहार का सेवन करें,ताकि हमारे शरीर मे कमजोरी न आये! इसे रोचक तरीके से समझाने के लिए कई कई छोटी-छोटी गतिविधियां श्रीमती हीना शेख के द्वारा की गई एवं माहवारी चक्र बनाकर समझाया गया!

Leave a Reply

error: Content is protected !!